SSC GD GK

 

SSC GD GK

पिछले कई वर्षों  और कई परीक्षाओं में यह प्रश्न बार-बार पूछे गए हैं

 

प्रश्नों को आप हल करें और उत्तर पत्रक से मिलायें   

 

और   आप इन्हें याद करें

 

और अपने सिलेक्शन को सुनिश्चित (ENSURE) करें

 

 

उम्मीद है यह प्रश्न आपके सिलेक्शन (SELECTION) में अहम भूमिका निभाएंगे 

 

 

 

 

1. पृथ्वी सूर्य के इर्द-गिर्द घूमती हुई एक परिक्रमा                                         (REVOLUTION) पूरी करती है-

 

(A) प्रति दिन (PER DAY)
(B) प्रति माह (PER MONTH)
(C) प्रति वर्ष (PER YEAR)
(D) प्रति दस वर्ष (EVERY TEN YEARS)

 

 

2. इडुक्की परियोजना किस राज्य में स्थित है –

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) महाराष्ट्र
(D) उड़ीसा

 

 

3. बिजली से लगी आग केवल निम्नलिखत से बुझानी चाहिए –

(A) जल का प्रयोगकर
(B) कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्नि शामक
(C) फोम किस्म का अग्निशामक
(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

4. स्विच का मुख्य कार्य है परिपथ को सुरक्षित रूप से –

(A) वियोजित करना
(B) बनाना
(C) बनाना और वियोजित करना
(D) धारा प्रवाह हेतु नियंत्रित करना

 

 

 

5.  ‘कुचिपुडी नृत्य का प्रारम्भ कहाँ हुआ ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक

 

 

 

6.  हिस्टेरीसिस और भँवर धारा हानियाँ निम्नलिखित में सबसे कम होती हैं –

(A) एम. आई. मापयंत्र
(B) डायनेमोमीटर मापयंत्र
(C) एम. सी. मापयंत्र
(D) इनमें से सभी

 

 

7.  घरेलू स्थानों में पंखे और लैम्प निम्नलिखित में सम्बन्धित होते हैं _

(A) श्रेणी
(B) समांत
(C) श्रेणी- समांतर संयोजन
(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

8. सीलिंग फैन जिसमें संधारित्र वहन मोटर लगी है, उसमें –

(A) सेकेण्डरी बाइडिंग के चारों ओर प्राइमरी बाइंडिंग होती है
(B) प्राइमरी बाइडिंग के चारों ओर सेकेण्डरी बाइंडिंग होती है
(C) दोनों ही व्यवस्थाएँ आम हैं
(D) इनमें से कोई भी व्यवस्था आम नहीं है।

 

 

 

 

9. परिपथ दोष (Circuit Fault) का सबसे सामान्य स्रोत होता है _

(A) ओवरलोड
(B) शॉर्ट सर्किट
(C) अर्थिग
(D) इंसुलेशन को खराबी

 

 

 

10.  पॉवर टांसफॉर्मर की आयरन कोर पटलित (Laminated) होती है –

(A) कॉपर हानियाँ कम करने के लिए
(B) भँवर धारा हानियाँ कम करने के लिए

(C) हिस्टेरीसिस हानियाँ कम करने के लिए
(D) इनमें से (A) और (B)

 

 

11. टॅग्सटन फिलामेंट का प्रतिरोध –

(A)लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ घटता है
(B) लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ बदलता नहीं

(C)  लगाई गई वोल्टेज में वृद्धि के साथ बढ़ता है

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

12.   ऊँची इमारतों पर नुकीले चालक लगाए जाते हैं –

(A) मेघों से आवेश ग्रहण करने और पृथ्वी तक पहुँचाने के लिए
(B) आवेशित मेघों को प्रत्याकर्षित करने के लिए
(C) रेडियो, टी. वी. रिसीवरों के लिए एन्टेना के रूप में कार्य करने के लिए
(D) मेघों द्वारा प्रेरित आवेश दूर करने के लिए

 

 

 

13.  मानव शरीर पर बिजली के झटके का जोर निम्नलिखित पर निर्भर करता है –

(A) मानव शरीर से प्रवाहित धारा
(B) लाइन धारा और वोल्टेज
(C) लाइन धारा
(D) लाइन वोल्टेज

 

 

14.  ध्वनि और आयाम द्वारा अभिलाक्षणित होती है।

(A) माध्यम
(B) आवृत्ति
(C) वेग
(D) पिच

 

 

15. ‘रेयान’ फाइवर का निर्माण होता है _

(A) लुग्दी से
(B) नपथा से
(C) पेट्रोलियम से
(D) रसायन से

 

 

 

16.  सेटेलाइट टी. वी. बहुत प्रसिद्ध हो गया है, क्योंकि यह निम्नलिखित के माध्यम से प्रत्येक घर में पहुँच गया है –

(A) ट्रांसमीटर
(B) वायरलैस
(C) केबल टी. वी.
(D) उपग्रह डिश और एक कम शोर ब्लॉक डाउन कनवर्टर

 

 

 

17. भारत में मानव निर्मित सुरंग (tunnel) है –

(A) बेतवा से सोन
(B) व्यास से सतलज

(C) गोवरी से कृष्ण
(D) नर्मदा से ताप्ती

 

 

 

18.  भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था –

(A) 1952 ई० में
(B) 1962 ई० में
(C) 1975 ई० में
(D) 1989 ई० में

 

 

 

19. लाल पाण्डा’ बाघ पाया जाता हैं –

(A) मध्य प्रदेश में
(B) सिक्किम में
(C) गोवा में
(D) हिमाचल प्रदेश में

लाल पांडा- GK in Hindi - सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स

 

 

 

 

 

20. बीरबल साहनी क्या थे?

(A) CDRT के संस्थापक
(B) वनस्पति विज्ञानी
(C) प्राणी विज्ञानी
(D) यात्री विज्ञानी

 

 

Professor Birbal Sahni: The country's First Jurassic Scientist (H)

21.   किसी स्थान की वर्षा आधारित होती है –

(A) ग्रीष्म ऋतु की प्रबलता पर

(B) समुद्र के पानी के वाष्पीकरण पर
(C) पहाड़ों की दिशा पर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

22. राज्यसभा को स्थायी सदन कहा जाता है, क्योंकि –

(A) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं।
(B) यह पूरे वर्ष के दौरान सत्र में बनी रहती है।
(C) एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पश्चात् सेवानिवृत्त हो जाते हैं।
(D) इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता हैं।

 

 

 

23. संविधान से संशोधन नहीं किए जा सकते हैं_

(A) लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से
(B) जनमत-संग्रह से
(C) संसद सदस्यों के 2/3 व राज्यों के 1/3 बहुमत से
(D) संसद सदस्यों के 2/3 बहुमत से

 

 

24.  निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध था ?

(A) कालिकट

(B) विजयनगर
(C) पुलिकट
(D)वारंगल 

 

 

 

 

25.   सर्विस स्टेशनों पर मोटरकारों की, की जाने वाली ‘प्रदूषण जाँच’ द्वारा निम्नांकित में से किसकी जांच व अनुमान किया जाता है ?

(A) कार्बन मोनोक्साइड
(B) नाइट्रोजन व सल्फर के ऑक्साइड
(C) सीसा व कार्बन कण
(D) कार्बन डाईऑक्साइड

 

 

 

 

26.  निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक को छोडकर मुल्कराज आनंद ने सभी  को लिखा है ?

(A) कुली
(B) द डार्क रूम
(C) द विलेज
(D) द बोर्ड एण्ड द सिकल

 

 

 

 

 

27. निम्न  में से कौन-सी आत्म-कथा है–

(A) अकबरनामा
(B) हुमायूँनामा
(C) बाबरनामा
(D) पादशाहनामा

अबुल फजल कृत अकबरनामा- Akbarnama by Abul Fazal | Exotic India Art

 

 

 

28. किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी है –

(A) यदि उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो

(B) जब वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो
(C) जब वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
(D) अगर वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले

 

 

 

 

29.  निम्नांकित कथनों पर विचार करें –

1.रबी की फसलें जून में बोने के बाद शरद में काटी जाती है।
2. काली मिट्टी कपास, मूँगफली के लिए उपयुक्त होती है।
3. जलोढ़ मृदा रासायनिक गुणधमों में समृद्ध होती है व रबी व खरीफ की फसलें उगाने में सक्षम होती है। 

इनमें से कौन-सा कूट सही है ?

(A) 1, 2 व 3
(B) 1 व 3
(C) 2 व 3
(D) 1 व 2

 

 

 

 

 

30.  नई दिल्ली शहर के रूपांकन में निम्न में से कौन शामिल था ?

(A) एफ. एस. ग्राउसे और एक
(B) आर. एफ. चिशोल्म और एच. इरविन
(C) एडवर्ड ल्यूटिएस और एडवर्ड बेकर
(D) जी. विटेट और स्विनफॉन जैकब

 

 

 

 

 ANSWERS  SHEET

 

1 . C 2.A 3.B 4. C 5. A 6. B 7. C 8. D 9. D 10 . D
11.C 12.A 13.B   14 B 15. A 16.D 17.D 18.B 19.B 20.B
21.C 22.C 23B 24.A 25.C 26.B 27.C 28.A 29.D 30.C

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy