LATEST IBPS CALENDAR 2020-2021
IBPS Calendar 2020: कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इन परीक्षाओं का शेड्यूल प्रभावित हो गया था।इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने इस साल होने वाली परीक्षाओं के लिए संशोधित कैलेंडर जारी किया है। IBPS RRB, PO, SO और क्लर्क परीक्षा की नई तारीखें घोषित की गई है।
ऐसा है नया शेड्यूल
नए शेड्यूल के मुताबिक IBPS RRB की प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त 2020 को शुरू होगी, जो 16 अगस्त 2020 तक चलेगी। पूर्व में ये परीक्षा 23 अगस्त 2020 को खत्म होने वाली थी। इसी तरह IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएंगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
यहां इन परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें कि IBPS ने PO, SO और क्लर्क की शेष बची सभी परीक्षाओं के रिजल्ट भी जारी कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। यहां अभ्यर्थी ध्यान रखें कि प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी।
बहरहाल बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण IBPS के अलावा अन्य कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है। करीब 6 महीने के लॉकडाउन के बाद अब देश अनलॉक हो रहा है। इसी के साथ ही विभिन्न परीक्षाओं के संशोधित शेड्यूल भी जारी हो रहे हैं। CBSE और ICSC बोर्ड ने भी शेष बची परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया। इसके अलावा अन्य कई बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा, भर्ती परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाएं भी जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाएंगी।
TENTATIVE CALENDAR OF ONLINE CRP FOR RRBs & PSBs( 2020-2021)
1. RRBs- CRP RRB-IX (OFFICERS) AND CRP RRB-IX (OFFICE ASSISTANTS)
PRELIMINARY EXAM | OFFICER SCALE I & OFFICE ASSISTANT 01-08-20, 02-08-20, 08-08-20, 09-08-20 & 16-08-20 |
|
SINGLE EXAM | OFFICER SCALE II & III 13-09-20 |
|
MAIN EXAM | OFFICER SCALE-I 13-09-20 OFFICER ASSISTANT 19-09-20 |
2. PSBs – CRP PO/MT-X, CRP CLERK- X & CRP SPL – X
PROBATIONARY OFFICERS | CLERK | SPECIALIST OFFICER | ||
PRELIMINARY EXAM | 03-10-20, 04-10-20, 10-10-20 |
12-12-20, 13-12-20 19-12-20 |
26-12-20, 27-12-20 | |
MAIN EXAM | 28-11-20 | 24-1-21 | 30-1-21 |