Important General Knowledge Question Answer

 

Important  General Knowledge

Question Answer

मसूरिया साड़ी का संबंध है – कोटा जिले से

Madern Masuriya Saree Works & Handloom, Kota H O - Saree Retailers in Kota-rajasthan - Justdial

 

उत्‍तरप्रदेश में भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड स्‍थापित है – गाजियाबाद में

 

भारत का सबसे प्राचीन उद्योग है – सूती वस्‍त्र

 

जिप्‍सम, चूना पत्‍थन, राख तथा मटिपार में से सीमेंट का मुख्‍य संघटक है – चूना पत्‍थर

 

बिहार में डालमिया नगर पसिद्ध है – सीमेंट के लिएGEOGRAPHY AND CONSTITUTION QUESTIONS FOR COMPETITION

 

चुनार प्रसिद्ध है – सीमेंट उद्योग के लिए

 

मध्‍यप्रदेश में कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्धहै – भोपाल

 

भारत में पंजिम, बंगलुरू, पुडुचेरी तथा औरंगाबाद औद्योगिक क्षेत्रों में से रबर उद्योग स्थित है – पंजिम में

 

इंडियन मिनरल बुक, 2015 के आंकड़ों के अनुसार, विश्‍व स्‍तर पर सीमेंट उत्‍पादन में भारत का स्‍थान है – दूसरा

 

केन्‍द्र एवं खनिजों के सही सुमलेन है – मकुम – कोयला, डल्‍लीराजहरा – लौह अयस्‍क, कोरापुट – बॉक्‍साइट, चित्रदुर्ग – मैंगनीज

 

 

ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्‍लेट बनाए जाते हैं – ललितपुर में

Important  General Knowledge

Question Answer

 

पिपरी (उत्‍तरप्रदेश) में उद्योग है – जलविद्युत

 

तांबा, सोना, लोहा, कोयले का सही क्रम है – खेतड़ी-कोलार-कुद्रेमुख-झरिया

 

भारत का सबसे बड़ा पेट्रो-रसायन कारखाना स्थित है – गुजरात में

 

भारत में हीरे की खानें अवस्थित हैं – मध्‍य प्रदेश में

 

वह राज्‍य जिसका क्रोमाइट उत्‍पाद में लगभग एकाधिकार है – ओडिशा

 

वह जिला जिसमें हीरा-युक्‍त किम्‍बरलाइट के बृहत भंडार पाए गए हैं – रायपुर

 

सोनभ्रद जनपद में पाई जाने वाली धातु है – एंडलुसाइट, पायराइट, डोलोमाइट

 

केरल के कई भागों की समुद्र-तटीय बालू में पदार्थ पाए जाते हैं, वह पदार्थ हैं – इल्‍मेनाइ,

जिरकॉन, सिल्‍मेनाइट

 

 

केरल के समुद्री तट पर पाया जाने वाला परमाणु खनिज है – मोनोजाइट

 

जादुगुड़ा प्रसिद्ध है – यूरेनियम के लिएGK Trick

56 lakh forgery in UCIL Jadugoda and cbi lodged fir in ranchi

भारत का प्रथम उर्वरक कारखाना स्थित है – फूलपुर (उत्‍तरप्रदेश) में

 

 

छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में प्राकृतिक रूप से मिलने वाले खनिज हैं – बॉक्‍साइट, डोलोमाइट, लौह अयस्‍क, टिन

 

 

छोटा नागपुर पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है – खनिज

भारत में सर्वाधिक नमक उत्‍पादन होता है – गुजरात में

 

 

केरल की मोनाजाइट बालुका में पाया जाता है – यूरेनियम

 

भारत में शक्ति खंड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है – तापीय – जलीय – वायु/पवन – आण्विक

 

पश्चिम बंगाल में राष्‍ट्रीय ताप ऊर्जा कॉर्पोरेशन (NTPT) द्वारा सुपर ताप विघुत उत्‍पादन केंद्र

स्‍थापित है – फरक्‍का में

नेवेली तापविघुत संयंत्र का भरण करते हैं – तृतीयक कोयला (लिग्‍नाइट) से

 

 

रामागुंडम सुपर थर्मल पॉवर स्‍टेशन अवस्थित है – आंध्र प्रदेश में

 

उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है – महाराष्‍ट्र मेंSCIENCE

 

वह देश जिसके सहयोग से ओबरा ताप विद्युत केंद्र की स्‍थापना की गई थी – रूस

Important  General Knowledge

Question Answer

बोकारो का तापीय बिजलीघर स्थित है – झारखंड में

 

भारत में ऊर्जा-उत्‍पादन में सर्वाधिक अंश है – ऊष्‍मीय (थर्मल) ऊर्जा का

 

भारत में प्रथम न्‍यूक्लियर ऊर्जा स्‍टेशन की स्‍थापना हुई थी – तारापुर में

 

भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्‍ध महत्‍वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है – थोरियम

 

नाभिकीय शक्ति केंदों तथा राज्‍यों का सुमेलन है – कोटा – राजस्‍थान, तारापुर- महाराष्‍ट्र,

काकरापार – गुजरात, नरौरा – उत्‍तरप्रदेश

 

 

आण्विक संयंत्र एवं उनके चालू होने के वर्षों का सुमेलन है – कोटा – 1973, काकरापार – 1993, कैगा – 2000, कलपक्‍कम – 1984Defence

 

 

तमिलनाडु के कुडनकुलम में परमाणु रिएक्‍टर्स की 6 इकाइयां लगाने हेतु राजी हुआ है – रूस

 

कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित किया जा रहा है – तमिलनाडु में

 

भारत अपने 25वें परमाणु विघुत संयंत्र का निर्माण कर रहा है – रावतभाटा (राजस्‍थान) में

 

भारत का बीसवां परमाणु बिजलीघर है – कैगा (कर्नाटक)

 

परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र स्‍थापित है – हजीरा, बडौदा, कोटा, मानगुरू, थाल

आदि में

 

 

‘मीठी-विरदी’ परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्‍थापित किया जाएगा – यू.एस.ए. के सहयोग से

 

अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड एक संयुक्‍त उपक्रम है, भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम और – एन.टी.पी.सी. का

 

परमाणु विद्युत संयंत्र / गुरूजल संयंत्र तथा राज्‍यों के सुमलन है – थाल – महाराष्‍ट्र, मानगुरू – तेलंगाना, कैगा- कर्नाटक, मुप्‍पांदल – तमिलनाडु

 

 

ऊष्‍मा विघुत संयंत्र, पवन ऊर्जा संयंत्र, जलविघुत ऊर्जा संयंत्र तथा नाभिकीय विघुत संपन्‍न में से महाराष्‍ट्र का सतारा प्रसिद्ध है – पवन ऊर्जा संयंत्र के लिए

 

कोयना जलविद्युत गृह अवस्थित है – महाराष्‍ट्र में

 

पवन ऊर्जा के उत्‍पादन में प्रथम स्‍थान रखता है – तमिलनाडु

 

भारत में ऊर्जा ‍उत्‍पादन एवं उपभोग के संबंध में कथन सही है – भारत में उत्‍पादित कुल

व्‍यावसायिक ऊर्जा स्‍त्रोतों का योगदान लगभग 14 प्रतिशत से अधिक है।

 

राणा प्रताप पर विघुतगृह स्‍थापित है – कोटा मे

 

गुजरात, महाराष्‍ट्र, तमिलनाडु एवं कर्नाटक राज्‍यों में से पवन ऊर्जा की एशिया की सबसे

बड़ी परियोजना जिसकी क्षमता 150 मेगावॉट की है, स्थित है – तमिलनाडु में (वर्तमान में

सुजलान ग्रुपद्वारा गुजरात के कच्‍छ में निर्मित 1100 मेगावॉट की

 

पवन ऊर्जा इकाई (wind form) एशिया की सबसे बड़ी इकाई है

 

 

भारत में ज्‍वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएं हैं – भावनगर (गुजरात) में

 

भारत में अपना सौर ऊर्जा प्‍लांट लगाने वाला प्रथम गांव रामपुरा स्थित है – उत्‍तर प्रदेश में

 

भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मनीकरण बिजली संयंत्र स्थित है – हिमाचल प्रदेश में

 

भारत में ‘ज्‍वारीय ऊर्जा उत्‍पादन का प्रमुख क्षेत्र है – खंभात की खाड़ी

 

भारत में प्रति व्‍यक्ति प्राथमिक ऊर्जा की खपत वर्ष 2014-15 में थी – 423.5 किग्रा. तेल

(17731 मेगाजूल) के बराबर

 

 

पेट्रोलियम, परमाणु ऊर्जा, प्राकृतिक गैस एवं बायोगैस में से ऊर्जा का व्‍यावसायिक स्‍त्रोत नहीं है – बायोगैस

Important  General Knowledge

Question Answer

स्‍टेनलेस स्‍टील मिश्र धातु है – लोहा, क्रोमियम और निकेल की

 

एमएमटीसी, एमटीएनएल, एनसीएल तथा एनएचपीसी में से विघुत उत्‍पादन के क्षेत्र से

संबंधित है – एनएचपीसी

 

 

भारत में कतिपय लौह इस्‍पात संयंत्र पश्चिमी तट में से होकर आयोजित किए गए हैं।

 

इस उद्योग के ऐसे अवस्थितीय स्थित्‍यांतरण का प्रमुख कारण है –

 

गोवा एवं मध्‍य प्रदेश के कुछ भागों में उत्‍तम श्रेणी के लौह अयस्‍क निक्षेपों का मिलना तथा इस क्षेत्र से इस्‍पात निर्यात की तुलनात्‍मक सुविधा

 

 

नवीनीकृत ऊर्जा संसाधन हैं – पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा, सूर्य की ऊर्जा, पृथ्‍वी की ऊर्जा

 

भारत में इस्‍पात उत्‍पादन उघोग को आयात की अपेक्षा होती है – कोककारी (कोकिंग) कोयला के

 

‘टिस्‍को’ संयंत्र स्थित है – टाटानगर के नजदीक

Tisco

राउरकेला इस्‍पात संयंत्र स्‍थापित किया गया था – जर्मनी के सहयोग से

 

चाय, जूट, लौह एवं इस्‍पात तथा चीनीउद्योग में से वह उद्योगजो भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है – लौह एवं इस्‍पात उद्योग

 

धब्‍बारहित स्‍टील बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्‍त होने वाली महत्‍वपूर्ण धातु है – क्रोमियम

 

राउरकेला इस्‍पात संयंत्र को लौह अयस्‍क की आपूर्ति होती है – क्‍योंझर से

 

भारत में इस्‍पात कारखानों का वह समूह जो स्‍वतंत्रता के पश्‍चात (द्वितीय पंचवर्षीय योजना में) बनाए गए थे – भिलाई, दुर्गापुर तथा राउरकेला

 

भिलाई स्‍टील प्‍लांट संयुक्‍त उपक्रमहै – रूस एवं भारत सरकार का

Bhilai: Bhilai Steel Plant - 70 साल पुरानी दोस्ती की सौगात, भारत और रूस के दिलों को जोड़ेगी BSP की पटरी | Patrika News

कम्‍पनी एवं उनकी अवस्थिति का सही सुमेलन है –

 

बाल्‍को-कोरबा,

 

हिंडाल्‍को – पिपरी (रेनूकूट),

 

नाल्‍को – भुवनेश्‍वर, ए

 

च.सी.एल. – खेत्री,

 

इंडियन एल्‍युमीनियम- हीराकुंड,

 

नेशनल एल्‍युमीनियम – कोरापुट

 

भारत में सर्वाधिक कागज मिलें स्थित है – गुजरात में

 

1818 ई. में पहला सूती वस्‍त्र कारखाना शुरू हुआ – पश्चिम बंगाल में फोर्टग्‍लास्‍टर में

 

भारत में प्रथम कपास मिल (सूती वस्‍त्र उद्योग) की स्‍थापना हुई थी – कलकत्‍ता में

 

‘डायमंड पार्क’ – ये वे औद्योगिक केंद्र हैं, जो हीरों, सिंथेटिक जवाहरातों तथा आभूषणों के निर्माण और निर्यात को प्रोत्‍साहित करनेके लिए बनाए गए हैं।

 

 

टेल्‍को (TELCO) कंपनी संबंधित है – ऑटोमोबाइल सेGK Questions and Answers for IAS

 

स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्‍थापना का वर्ष है – 1974 में

 

पंजाब में होजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है – लुधियाना

 

छत्‍तीसगढ़ में कोरबा का महत्‍व है – एल्‍युमीनियम उद्योग के कारण

 

भारत में वह उद्योग जो पानी का सबसे बड़ा उपभोक्‍ता है – ताप शक्ति

 

पारंपरिक साड़ी / वस्‍त्र उत्‍पादन के लिए सुख्‍यात हैं – चंदेरी एवं कांचीपुरम

 

 

मध्‍यप्रदेश में पीथमपुर को जाना जाता है – ऑटोमोबाइल के लिए

 

देश में पेट्रो-रसायन के उत्‍पादन का सबसे बड़ा केंद्र स्थित है – जामनगर में

 

1988 में अंटा‍र्कटिका महाद्वीप पर भारत ने दूसरा वैज्ञानिक शोध केंद्र ‘मैत्री’ स्‍थापित किया था। इस शोध केंद्र में अनुसंधान कार्य है – समुद्री जैवशास्‍त्र के क्षेत्र में अनुसंधान

 

अंटार्कटिका में तीसरे भारतीय शोध केंद्र की आधारशिला जिस नाम से रखी गई, वह है – भारती

 

 

शिवकाशी औद्योगिक क्षेत्रअवस्थित है – तमिलनाडु में

 

 

‘दक्षिण गंगोत्री’ के नाम से जाना जाता है – भारत का प्र‍थम अंटार्कटिक शोध केंद्र

 

 

इ्रटरनेशनल क्रॉप रिसर्च इ्रस्‍टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्‍स (आईसीआरआईएसएटी) स्थित है – हैदराबाद में

 

भारत का सर्वाधिक आयात नौभार तथा निर्यात नौभारवहन किया– कांडला पत्‍तन ने

 

भारत में कृत्रिम पत्‍तन है – चेन्‍नई एवं तूतीकोरिन

 

भारत में शिवकाशी केंद्र स्थित है – मदुरई-कोयम्‍बटूर-बंगलुरू औद्योगिक प्रदेश में

Tamil Nadu Firework Manufacturers To File Petition Against Supreme Court decision | पटाखों पर सर्वोच्‍च न्‍यायालय का निर्णय: शिवाकाशी के कारोबारी दर्ज करेंगे पुनर्विचार याचिका ...

आंध्रप्रदेश का बंदरगाह नगर है – काकीनाडा

 

वह स्‍थान जहां पर तीन अर्द्ध-चंद्राकार समुद्र तट मिलते हैं – कन्‍याकुमारी

भारत दर्शन ......Bharat Darshan with Alpana: कन्याकुमारी

सेतुसमुद्रम परियोजना, जिन्‍हें जोड़ती हैं, वे हैं – मन्‍नार की खाड़ी और पाक खाड़ी

 

कृष्‍णापट्टनम बंदरगाह के संवर्धन से सर्वाधिक लाभान्वित राज्‍य होगा – आंध्रप्रदेश

 

भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह है – मुंबईमेंCommands of Indian Forces

 

पत्‍तन जहां एल.एन.जी. टर्मिनल नहीं है, वह है – कांडला

 

सेतुसमुद्रम परियोजना में नौपरिवहन नहर की लंबाई है – 167 किलोमीटर

 

देश का सबसे लंबा आंतरिक जलमार्ग है – इलाहाबाद – हल्दिया

 

वह राष्‍ट्रीय जलमार्ग जो कोट्टापुरम तथा कोल्‍लम को जोड़ता है – केरल तटीय नहर जलमार्ग

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy