GS SPECIAL FOR EXAMS

GS SOMETHING SPECIAL

 

1.   इंडिया गेट प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए 70000 भारतीय सैनिकों के स्मृति चिन्ह के रूप में ऑल इंडिया वर मेमोरियल पार्क अर्थात इंडिया गेट की रूपरेखा सर एडविन लुटियंस द्वारा बनाई गई थी

 

ब्रिटिश सरकार के ड्यूक ऑफ कनॉट ने फरवरी 1921 को इसकी नींव रखी तथा लॉर्ड इरविन ने 1931 में इसका उद्घाटन किया

 

नई दिल्ली में राजपथ पर स्थित इंडिया गेट पर उत्तर पश्चिमी सीमा पर अफगान युद्ध 1919 मैं मारे गए 13516  ब्रिटिश एवं भारतीय सैनिकों के नाम लिखे गए हैं

 

 

दिसंबर 1971 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद में 26 जनवरी 1972 को इंडिया गेट के मध्य में अमर जवान ज्योति स्थापित की गई

 

जिसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया

 

यह ज्योति शहीदों की याद में सदा प्रज्वलित रहती है

 

2. भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर को पद से हटाने के लिए 18 दिसंबर 1954 को प्रस्ताव लाया गया था                   लेकिन यह पारित नहीं हो सका थाMajor Warfare Anchored by Babur by Trick

 

3.स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष सर फ्रेडरिक वाइट थी जो 1921 से 1925 तक इस पद पर रहे थे

QUESTIONS OF GENERAL KNOWLEDGE

4.भारत के पहले लोकसभा उपाध्यक्ष अनंत शयन आयंगर थी जो 30 मई 1952 से 8 मई 1956 तक इस पद पर रहे

 

 

5.सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लोकसभा में लाया जाता है

 

     6.सार्वजनिक उपक्रम समिति(Public Undertaking Committee) की स्थापना 1964 में कृष्ण मेनन समिति की सिफारिश के आधार   पर की गई थी

 

 

     7.प्राक्कलन समिति(Estimate committee) संसद की सबसे बड़ी समिति है इसे सर्वप्रथम 1921 में जॉन मथाई की सिफारिश के आधार पर गठित किया गया था

   

  8.कैबिनेट सचिव देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक अधिकारी तथा सीबीआई का निदेशक सबसे बड़ा पुलिस अधिकारी होता है

 

 

9.संसद का अंग्रेजी रूपांतरण पार्लियामेंट शब्द फ्रांसीसी भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है बातचीत अथवा विचार-विमर्श( French             word parler, which means a talk.)

 

 

10.संसद भवन की पहली ईट कनॉट के ड्यूक ने 12 फरवरी 1921 को रखी थीCONSTITUTION LAGISLATIVE ASSEMBLY

 

 

11.संसद भवन का डिजाइन सर एडमिन लुटियंस और सर हरबर्ट बेकर द्वारा तैयार किया गया था

 

 

12.संसद भवन को तैयार होने में करीब 6 वर्ष लगे तथा इसका निर्माण खर्च रुपए 83 लाख रुपएआया

GK INDIA

 

13.संसद भवन में कुल 12 प्रवेश द्वार हैं 

2 thoughts on “GS SPECIAL FOR EXAMS”

  1. Pingback: NATIONAL SYMBOLS OF INDIA - Gour Institute

  2. Pingback: RIVERS AND DAMS FOR COMPETITIVE EXAMS - Gour Institute

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy