GS For Railway Group D
2021-22
1 – सबसे भारी धातु कौनसीहै?
उत्तर – ओसमियम .
2 – विद्युत का सबसे अच्छा चालक क्या है?
उत्तर – चाँदी .
3-पोटेशियम का अयस्क कार्नेलाइट’ (Carnal lite) का सूत्र क्या है?
उत्तर-KCI.MgCl2.6H2O .
4 – यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्तत: क्या प्राप्त होता है?
उत्तर – सीसा .
5 – ध्वनि को मापने की इकाई क्या है?
उत्तर – डेसीबल .
6-किरणों पर किस प्रकार का आवेश होता है?
उत्तर – किसी प्रकार का नहीं
7- रेडियो कार्बन तिथि निर्धारण विधि का उपयोग होता है?
उत्तर – जीवाश्मों की आयु का पता लगाने में .
8- शरीर का सारा रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है?
उत्तर – वृक्क (किडनी) के माध्यम से .
9 – हाइड्रोफाइट किन्हें कहते हैं?
उत्तर – जलीय पौधों को .
10-दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु के कितने प्रतिबिम्ब बनते हैं?
उत्तर – अनन्त (Infinite)
11- सूर्य के प्रकाश की सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
उत्तर-विटामिन D .
12 – हैली पुच्छल तारा (Halley’s Comet) प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है?
उत्तर-76 वर्ष .
13 – विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर – एस्कार्बिक एसिड (Ascorbic Acid) .
14- सामान्य व्यक्ति का अनुशीलक (Diastolic) रक्त दाब कितना होता है?
उत्तर-80 मिमि पारे के .
15- श्वेत प्रकाश के प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है?
उत्तर -बैंगनी रंग का
16 – कैलोमल क्या होता है?
उत्तर – मरक्यूरस क्लोराइड (Hg2CI2) .
17 – सिन्दूर का रासायनिक नाम है?
उत्तर – मरक्युरिक सल्फाइड (Hgs) .
18 – ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है?
उत्तर – प्रकृति में पाया जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स .
19– पेन्क्रियाटिक जूस मेंपाया जाने वाला एन्जाइम है?
उत्तर – ट्रिप्सिन एन्जाइम .
20 – आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है?
उत्तर-पेप्सिन एन्जाइम .
21 – ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है?
उत्तर – ब्रह्माण्ड के विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह .
22 – मानव रक्त का pH मान होता है?
उत्तर -7.4 .
23– खनिज संरचना की दृष्टि से हीरा क्या होता है?
उत्तर – कार्बन .
24– ग्रह गति (Planetary Motion) का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
उत्तर – कोप्लर ने .
25- हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है?
उत्तर- नाभिकीय संलयन (Nuclear Fusion)पर .
26 – शरीर में रक्त बैंक का काम कौनसा अंग करता है?
उत्तर -fament (Spleen) .
27 – हरे पौधों में प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?
उत्तर -क्वाण्टोसोम (Quanta some) .
28 – शरीर में रक्त की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्या होता है?
उत्तर -शरीर को बीमारियों से बचाना। .
29 – मछली के हृदय में कितने प्रकोष्ठ होते हैं?
उत्तर – दो (Two Chambered)
30- किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है?
उत्तर – वृक्क (Kidney) .
Pingback: NUMBER SYSTEM MOST IMPORTANT TEST - Gour Institute
Pingback: TODAY GK IN HINDI FOR EXAMS - Gour Institute
Pingback: LAST YEAR MP POLICE PAPERS - Gour Institute
Pingback: GENERAL SCIENCE QUESTIONS FOR PSC 25-7-21 - Gour Institute