Current Affairs 29-09-2019

• नासा के जिस उपकरण द्वारा ली गई तस्वीर से चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम’ की हार्ड लैंडिंग के बारे में पता चला है- LROC

• DRDO ने हाल ही में जिस राज्य में विज्ञान और टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित करने के लिए वहां स्थित केन्द्रीय विश्विद्यालय से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- जम्मू और कश्मीर

• वह देश जो पहली बार ऑनलाइन पर्यटक वीजा देने जा रहा है- सऊदी अरब

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने हेतु पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया है- गुजरात सरकार

• हाल ही में जिसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘Reset: Regaining India’s Economic Legacy’ का विमोचन किया गया- सुब्रमण्यम स्वामी

• गूगल ने 27 सितंबर 2019 को अपनी स्थापना की यह वर्षगांठ मना रही है-21वीं

• जिस हाईकोर्ट ने हाल ही में वकीलों और वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहुंच देने के लिए अपना मोबाइल एप्प शुरु किया है- दिल्ली उच्च न्यायालय

• स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी इंडिया टीबी रिपोर्ट 2019 के अनुसार, वर्ष 2010 की तुलना में वर्ष 2018 में भारत में टीबी से संबंधित मौतों में जितने प्रतिशत की गिरावट आई है-82 प्रतिशत

• विश्व पर्यटन दिवस 2019 की मेजबानी जो देश कर रहा है- भारत

• आरबीआई ने हाल ही में मुंबई स्थित पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खातों की निकासी सीमा 1000 रुपये से बढ़ाकर जितने रुपये कर दी है-10,000 रुपये

1 thought on “Current Affairs 29-09-2019”

  1. Pingback: MP SI Syllabus Updated 2019 Full Detail - Gour Institute

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy