CURRENT AFFAIRS 9 DEC.TO 16 DECEMBER 19

CURRENT AFFAIRS 9 DECEMBER TO 16 DECEMBER 2019

विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-09 दिसंबर

  • हाल ही में फिनलैंड में जिसे प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है-सना मारिन
  • वह देश जिसकी सरकार ने हाल ही में देश की रेस्टोरेंट में महिला और पुरुषों के लिए दो अलग-अलग एंट्रेंस गेट की बाध्यता को समाप्त कर दिया है-सऊदी अरब सरकार
  • भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘हैंड-इन-हैंड-2019’ का 8वां संस्करण मेघालय के उमरोई स्थित संयुक्त प्रशिक्षण नोड में शुरू हुआ-चीन
  • मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जिसने जीता-जोजिबिनी टूंजी
  • हाल ही में नृत्य समीक्षक एवं इतिहासकार डॉ सुनील कोठारी को सत्रिया नृत्य को लोकप्रिय बनाने हेतु जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैमाधवदेव पुरस्कार
  • उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के मामलों की त्वरित सुनवाई हेतु जितने फास्ट ट्रैक अदालतों के गठन का निर्णय लिया है-218 फास्ट ट्रैक
  • विश्व भर में जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है – 10 दिसंबर
  • जिस सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया हैके.विजय कुमार
  • भारतीय वायुसेना प्रमुख जिनके नाम पर 30 राफेल विमानों के टेल नंबर जारी किये जायेंगे –बीएस धनोआ
  • हिंदी कवि जिन्हें हाल ही में गंगाधर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है – विश्वनाथ प्रसाद
  • स्टॉकहोल्म इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टिट्यूट (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व में हथियारों की खरीद में बढ़ोतरी हुई है – 5 प्रतिशत
  • गृहमंत्रालय ने देश में सर्वश्रेष्ठर कार्य करने वाले 10 पुलिस थानों की सूची जारी की है, इस सूची में जिस राज्य का थाना पहले स्थान पर हैअबेरदीन, अंडमान तथा निकोबार द्वीपसमूह
  • इस स्थान को डब्ल्यूटीए अवार्ड्स में विश्व के प्रमुख खेल पर्यटन स्थल के रूप में चयनित किया गया है – आबू धाबी
  • केंद्र सरकार के अनुसार जिस योजना के तहत अब तक 10 लाख करोड़ रुपये के ऋण दिए जा चुके हैं-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • जिस देश की तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको $1.9 लाख करोड़ मूल्यांकन के साथ विश्व की सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध कंपनी बन गई है-सऊदी अरब
  • 13वें एशियाई खेलों में भारत ने जितने पदक जीते हैं-312
  • जिसे हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार 2019 से पुरस्कृत किया गया है-अबी अहमद अली
  • प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-11 दिसंबर
  • जिसके द्वारा किया गया ट्वीट भारत का ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ़ 2019’ कहा गया है-नरेंद्र मोदी
  • एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-5.1 प्रतिशत
  • इसरो द्वारा 11 दिसंबर 2019 को जिस सैटेलाईट को प्रक्षेपित किया गया-RISAT-2BR1
  • संयुक्त अरब अमीरात और जिस देश के मध्य हाल ही में Iron Union-12 नामक युद्धाभ्यास आयोजित किया गया-अमेरिका
  • SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की तीन शीर्ष रक्षा कंपनियों की सामूहिक बिक्री 2018 में 6.9 प्रतिशत घटकर जितने अरब अमेरिकी डॉलर रह गई-5.9 अरब अमेरिकी डॉलर

Current Affairs 13-12-2019

  • भारत में प्रत्येक साल सशस्त्र सेना झंडा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-07 दिसंबर
  • वह विभाग जिसमें गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी निर्देश के अनुसार कर्मचारी खादी यूनिफार्म पहनेंगे –अर्धसैनिक बल
  • यूनाइटेड नेशंस डिवेलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक-2019 में भारत की रैंकिंग है – 129
  • भारत और चीन के बीच आरंभ हुए द्विपक्षीय सैन्य युद्धाभ्यास का नाम है –हैंड-इन-हैंड
  • वह देश जिसपर वाडा द्वारा आगामी चार सालों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है – रूस
  • हाल ही में जारी CCPI 2019 रैंकिंग में भारत को जो स्थान मिला है-नौंवां
  • जिस बॉलीवुड एक्टर को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है-सुनील शेट्टी
  • ‘Duchifat-3’ जिस देश के स्कूली छात्रों द्वारा बनाया गया नैनो उपग्रह है जिसे हाल ही में श्रीहरिकोटा द्वारा प्रक्षेपित किया गया-इज़राइल
  • हाल ही में जो पापुआ न्यू गिनी से अलग होकर नया देश बन गया है-बोगनविले
  • पाकिस्तान में 2019 में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए लोगों की टॉप-10 सूची में जितने भारतीय शामिल हैं-3
  • हाल ही में जिस ओपनर क्रिकेटर ने 174 गेंदों में रणजी ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ दिया है-पृथ्वी शॉ
  • फ़ोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण जिस स्थान पर हैं-34
  • हाल ही में ओडिशा सरकार ने ‘कालिया योजना’ के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 10,000 रुपए से घटाकर जितने रुपए कर दिया है-4,000 रुपएGK Questions and Answers for IAS
  • टाइम मैगजीन ने साल 2019 के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ जिसे चुना है-ग्रेटा थनबर्ग
  • भारत और जिस देश के बीच ‘इंद्र अभ्यास’ का आयोजन हाल ही में किया जा रह है-रूस
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘JAGA Mission’ के लिये वर्ल्ड हैबिटेट अवार्ड जीता है-ओडिशा सरकार
  • प्रतिवर्ष जिस तारीख को यूनिसेफ (UNICEF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है-11 दिसंबर
  • जिस पूर्व क्रिकेट कप्तान को दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया-ग्रीम स्मिथ
  • अल्बटरे फर्नांडीज ने नेशनल कांग्रेस में एक समारोह में जिस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली-अर्जेटीना
  • हाल ही में जिस देश में दुनिया के पहले पूरी तरह इलेक्ट्रिक कमर्शियल विमान का सफल परीक्षण किया गया-कनाडा
  • अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान साल 2019 के लिए घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.6 फीसदी
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा 21 दिन में रेपिस्ट को फांसी दिए जाने को लेकर क़ानून बनाने हेतु एक प्रस्ताव मंजूर किया गया है-आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में जितने पूर्वोत्तर राज्यों में इनर लाइन परमिट लागू कर दिया गया है-चार
  • जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जाता है-12 दिसंबर
  • भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री को जितने वर्ष हेतु पूमा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है-तीन वर्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy