Current Affairs 31-08-2019

31-08-2019

• भारत में पहली बार जिस ऐतिहासिक स्मारक में बेबीफीडिंग रूम की सुविधा शुरु की गई है- ताजमहल

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस देश में 05 सितंबर को आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है- रूस

• जिसे भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है- शालिजा धामी

• हिमाचल प्रदेश के जिस शहर में पर्यटन स्थल गुलाबा में 9,000 फीट की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा ‘स्काई साइकिलिंग ट्रैक’ बनाया गया है- मनाली

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- बिहार

• वह देश जिसने हाल ही में अपनी बैलेस्टिक मिसाइल गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- पाकिस्तान

• दिल्ली सरकार द्वारा डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की योजना को जिस दिन से लागू किये जाने को मंजूरी दी गई है-29 अक्टूबर

• NRC सूची में नाम शामिल न होने की शिकायत करने के लिए असम में जितने ‘विदेशी न्यायाधिकरण’ (Foreigner Tribunals) बनाये गये हैं-1000

• संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री ने जितने राज्यों के 517 स्थानीय निकायों के लिये राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण हेतुएक एकीकृत अनापत्ति प्रमाण-पत्र (NOC) ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली लॉन्च किया है- छह 

• विश्व का पहला देश वह है, जिसने नाविकों के फेशियल बायोमैट्रिक डेटा का संग्रह कर बायोमैट्रिक नाविक पहचान दस्तावेज़ (BSID) जारी किया है- भारत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy