Current Affairs 27-08-2019

27-08-2019

• हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने जिस देश में 200 साल पुराने श्रीकृष्ण मंदिर के लिए 4.2 मिलियन डॉलर की पुनर्विकास परियोजना का शुभारंभ किया- बहरीन

• केंद्रीय सतर्कता आयोग ने जिस पूर्व सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता में बैंकिंग धोखाधड़ी के लिये सलाहकार बोर्ड (Advisory Board for Banking Frauds) का गठन किया है- टी.एम. भसीन

• हाल ही में जिस आयोग द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार अभ्रक खनन क्षेत्र में 6-14 वर्ष की आयु वर्ग के 5000 से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित हैं- राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग

• मंगल ग्रह के बाद अब वैज्ञानिक जिस ग्रह पर जीवन की संभावनाओं की तलाश करने में लगे हैं- बृहस्पति ग्रह

• भारत की जिस पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया- कंचन चौधरी भट्टाचार्य

• हाल ही में जिस देश ने जून 2020 तक देश से सभी शांति सैनिकों को वापिस बुलाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है- सूडान

• वह भारतीय टेनिस खिलाड़ी जिसने रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट जितने में कामयाबी हासिल की है- सुमित नागल

• रिज़र्व बैंक ने केंद्र सरकार को सरप्लस फंड और डिविडेंड के रूप में जितने रुपये दिए जाने की घोषणा की है-1.76 लाख करोड़ रुपये

• नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने जिस वस्तु को विमानों में ले जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है-एप्पल मैकबुक

वह राजनेता जिसकी एसपीजी सुरक्षा हटाकर उन्हें ज़ेड प्लस सुरक्षा दी गई है – मनमोहन सिंह

भारत की वह महिला खिलाड़ी जिसने पहली बार बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब जीता है – पी.वी. सिंधु

इंस्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) द्वारा इन्हें उत्‍कृष्‍ट इंजीनियर पुरस्‍कार-2019 के लिए चुना गया है – प्रभाकर सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस दिन से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरु करने की घोषणा की गई है – 11 सितंबर

वह देश जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां’ से सम्मानित किया गया है – बहरीन

वह राज्य जो संयुक्‍त जल प्रबंधन सूचकांक-2.0 के अनुसार पूर्वोत्‍तर और हिमालयी राज्‍यों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहा – हिमाचल प्रदेश

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की तुलना में भारत में मौजूद कुष्ठ रोगियों का प्रतिशत – 66%

रूस द्वारा आर्कटिक महासागर में लॉन्च किये गये विश्व के पहले तैरते परमाणु रिएक्टर का नाम – Akademik Lomonosov

वह टीम जिसने डूरंड कप-2019 का ख़िताब जीता है – गोकुलम केरल एफसी

वह स्थान जहां केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रोजेक्ट SU.RE को लॉन्च किया है – मुंबई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy