Current Affairs 25-09-2019

25-09-2019

• नवजात बच्चों को अनुवांशिक रोगों से बचाने के लिए परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने जिस पहल का शुभारंभ किया – UMMID

• भारत और अमेरिका के बीच होने वाले पहले Tri-service सैन्य अभ्यास का नाम है – Tiger Triumph

• लद्दाख का लोक-नृत्य जिसे हाल ही में गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में सबसे बड़े लद्दाखी नृत्य के रूप में शामिल किया गया है – शोंडोल

• वह महिला फुटबॉल खिलाड़ी जिसको FIFA Best Player 2019 का ख़िताब दिया गया है – मेगन रैपिनो

• दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान जिस भारतीय खिलाड़ी पर आईसीसी द्वारा अनुचित व्यवहार का दोष लगाते हुए एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है – विराट कोहली

• वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की कुल मृत्यु दर में से दो-तिहाई बच्चे कुपोषण के कारण मारे जाते हैं – लांसेट

• वह जर्नल जिसमें प्रकाशित शोध के अनुसार पहली बार वैज्ञानिकों ने एक नवजात ब्लैकहोल में गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने में सफलता प्राप्त की है – Physical Review Letter

• यूनिसेफ ने बच्चों के भविष्य के प्रति इतने क्षेत्रों की चुनौतियों की पहचान करके उन क्षेत्रों में सुधार की मांग की है – आठ

• इन्होंने हाल ही में World Boxing Championship 2019 में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा है – अमित पंघाल

• Ammy Awards 2019 में इसे आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़ का पुरस्कार हासिल हुआ – गेम ऑफ थ्रोन्स

• अमेरिका का वह स्थान जहां पर हाल ही में Howdy Modi कार्यक्रम आयोजित किया गया था – ह्यूस्टन

• वह स्थान जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा “ई-बीट बुक” नामक सुविधा आरंभ की गई – चंडीगढ़

• इस दिन ‘विश्व शान्ति दिवस’ मनाया जाता है – 21 सितंबर

• निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए यह तारीख तय की गई है – 21 अक्टूबर

• वह फिल्म जिसे भारत की ओर से 92वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया है – गली-बॉय

• इस दिन World Alzheimer’s Day मनाया जाता है – 21 सितंबर

• जीएसटी काउंसिल की बैठक में होटलों के कमरों पर जीएसटी दर 18% से कम करके इतना प्रतिशत कर दी गई है – 12%

• वह भारतीय गायक जिसे हाल ही में ब्रिटेन में 21वीं सदी के आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है – सोनू निगम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy