Current Affairs 15-10-2019

• अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 अक्टूबर 

• आईसीसी ने मैच टाई होने की स्थिति में बाउंड्री की अधिकतम संख्या की बजाए जिस नियम से विजेता चुने जाने की घोषणा की है- सुपर ओवर

• विश्व बैंक ने जिस दक्षिण एशियाई देश की जीडीपी वृद्धि दर 2019 में 8.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है- बांग्लादेश

• वह देश जिसकी ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ ने ‘अडाणी गैस’ की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है- फ्रांस

• जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बन गये हैं- इंस्टाग्राम

• भारतीय नन का यह नाम है जिन्हें हाल ही में पोप फ्रांसिस द्वारा ‘संत’ की उपाधि से सम्मानित किया गया है- मरियम थ्रेसिया

• जिस देश के रहने वाले जोसेफ एंटनी फर्डीनेंड के 218वें जन्मदिवस पर गूगल ने उन्हें एक डूडल समर्पित किया है- बेल्जियम

• हाल ही में जिस भारतीय खिलाड़ी ने डच ओपन बैडमिंटन खिताब जीता है- लक्ष्य सेन

• अमेरिका ने तेल संयत्रों पर ड्रोन हमलों के कारण ‘खतरे की बढ़ती आशंका’ के मद्देनज़र जिस देश में 3,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की घोषणा की है- सऊदी अरब

• भारतीय मुक्केबाज़ मंजू रानी ने महिलाओं की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स के 48-किलोग्राम भारवर्ग में जो पदक जीता है– रजत पदक

• विश्व बैंक ने हाल ही में को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की अनुमानित वृद्धि दर को घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-6 प्रतिशत

• मृत्युदंड विरोधी दिवस (World Day Against the Death Penalty) जिस दिन मनाया जाता है-10 अक्टूबर

• हाल ही में ऑक्सफैम द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में जिस राज्य के चाय बागानों में हो रहे श्रमिक अधिकारों के उल्लंघन का वर्णन किया गया है- असम

1 thought on “Current Affairs 15-10-2019”

  1. Pingback: INDIAN MISSILES - Gour Institute

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy