CURRENT AFFAIRS समसामयिकी सितंबर 11-9-2019

11-09-2019

• स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने जितनी बार यूएस ओपन (US Open) का खिताब जीता है- चार

• सुप्रीम कोर्ट के मशहूर जिस वरिष्ठ वकील का हाल ही में निधन हो गया है- राम जेठमलानी

• भारत सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘डोरियन’ से प्रभावित जिस देश को तुरंत 10 लाख डॉलर की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है- बहामास

• पाकिस्तान के प्रसिद्ध पूर्व लेग स्पिनर का नाम यह है जिनका हाल ही में 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया- अब्दुल कादिर

• 28वें इंडो-थाई CORPAT अभ्यास का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- बैंकाक

• हाल ही में विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन द्वारा जिस देश को बर्ड फ्लू से मुक्त देश घोषित किया गया है- भारत

• बियांका आंद्रेस्कू जिस देश की खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सेरेना विलियम्स को हराकर US Open 2019 का ख़िताब जीता है- कनाडा

• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषणों पर आधारित पुस्तक का यह नाम है जिसका दूसरा संस्करण हाल ही में उपराष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया- लोकतंत्र के स्वर

• हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों की एक टीम ने कंकालों का अध्ययन कर डायनासोर की एक नई प्रजाति की पहचान की है- जापान

• वह राज्य जिसके मंत्रिमंडल ने हाल ही में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) हेतु एक विशेष बाघ संरक्षण बल बनाने का निर्णय लिया है- उत्तराखंड

• हाल ही में जिस राज्य से टाइगर स्टेट का दर्जा वापस ले लिये जाने के बाद राज्य सरकार बाघों की सुरक्षा हेतु टाइगर स्ट्राइक फोर्स का गठन करने जा रही है-मध्य प्रदेश

• भारत के जिस पहलवान को विश्व चैंपियनशिप में शीर्ष वरीयता दी गई है-बजरंग पुनिया

• बहामास में आये चक्रवाती तूफ़ान का यह नाम है जिससे वहां लगभग 40 लोगों की मौत हो गई है-डोरियन

• वह खिलाड़ी जिसने सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनने का रिकॉर्ड बनाया है-राशिद खान

• हाल ही में जिस वाहन निर्माता कंपनी ने चेन्नई प्लांट में 5 दिन उत्पादन बंद करने की घोषणा की है-अशोक लीलैंड

• किस राज्य की 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाई है-हरियाणा

• विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में भारत को विश्व यात्रा, पर्यटन प्रतिस्पर्द्धात्मकता सूचकांक में जो स्थान प्राप्त हुआ है-34वाँ

• हाल ही में जिस देश के के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन हो गया है-जिम्बाब्वे

• केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हाल ही में साइबर अपराध जांच और साइबर फोरेंसिक पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन जिस शहर में आयोजित किया-नई दिल्ली

• हाल ही में ‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, विश्व में स्वर्ण भंडार के मामले में जिस देश का 10वाँ स्थान है-भारत

• प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकार द्वारा जिस बैंक में 4,557 करोड़ रुपए की पूंजी प्रदान करने को मंजूरी दे दी है-आईडीबीआई बैंक

• भारत सरकार ने हाल ही में एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है-22

• वह राज्य जिसने पुलिस विभाग को राज्य में चलने वाले निजी वाहनों पर जाति, पद, गांव का नाम और विभिन्न चिन्हों, स्लोगन के इस्तेमाल बंद कराने के निर्देश दिए हैं-राजस्थान

• इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार विश्व का जो शहर रहने योग्य स्थानों की सूची में पहले स्थान पर है-वियना

• भारतीय सेना द्वारा लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई, इस पर्वत की उंचाई है-6,773 मीटर

• भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित जिस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है-युद्ध अभ्यास 2019 

• जिसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है-जयदीप सरकार

• ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में आयोजित किया गया-नई दिल्ली

• भारतीय सेना की एक टीम ने विषम मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करते हुए जिस पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की-लियो परगेल पर्वत

• हाल ही में लैंसेट (Lancet) में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार जिस देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों (Cardiovascular Disease) के कारण होने वाली मृत्यु-दर उच्च है-भारत

• भारत का वह राज्य जिसमें हाल ही में कांगो फीवर के मामले सामने आये हैं – राजस्थान

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस में इस स्थान पर आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकनोमिक फोरम में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंचे हैं – व्लादिवोस्टोक

• वह देश जिसमें वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप आयोजित किया जायेगा – कतर

• वह क्रेटर जिसकी चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने हाल ही में फोटो खींचकर पृथ्वी पर भेजी है –मित्रा क्रेटर

• डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति की 72वीं बैठक का अध्यक्ष इन्हें चुना गया है –डॉ. हर्षवर्द्धन

• कुपोषण मुक्तट भारत अभियान को तेज़ करने के लिये भारत सरकार द्वारा सितंबर महीने को घोषित किया गया है – पोषण माह

• वह प्रतिष्ठित स्थाान जिसे स्वाच्छा प्रतिष्ठित संस्थानों की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है –वैष्णो देवी

• वह शहर जहां साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन किया गया – माले

• वह विश्व-प्रसिद्ध गैर-सरकारी संस्था जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है – बिल एंड गेट्स फाउंडेशन

• केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया लोगो इन्होने डिजाईन किया है –रोहित देवगन

• हॉन्गकॉन्ग में लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच चीन की जिस नीति प्रणाली फिर से चर्चा में आ गई है-एक देश दो प्रणाली

• हाल ही में भारतीय वायुसेना में जितने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है-आठ

• खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने बेकार बर्तनों के पुनः उपयोग के लिए वाराणसी में जिस पहल का उद्घाटन किया-टेराकोटा ग्राइंडर

• Eastern Economic Forum की पांचवीं बैठक जिस देश में आयोजित की जा रही है-रूस

• ISSF विश्वकप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत जितने स्वर्ण पदकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहा-5

• हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने ‘वर्ष 2018 के लिये विशेष डेटा प्रसार मानक की वार्षिक अवलोकन रिपोर्ट’ जारी की जिसके अनुसार, जिस देश ने इस रिपोर्ट में निर्धारित कई मानकों का पालन करने में विफल रहा है-भारत

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में किसानों का 4750 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ करने की घोषणा की है-हरियाणा

• विराट कोहली ने जितने टेस्ट मैच जीतकर सबसे सफल कप्तान होने का दर्जा हासिल कर लिया है-28

• हाल ही मे जिस देश ने अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक स्पेस कमांड स्पेसकॉम (SpaceCom) की स्थापना की है-अमेरिका

• जिस देश के राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में की गई एक घोषणा के अनुसार, बोर्नियो द्वीप के पूर्वी कालीमंतन प्रांत को देश की नई राजधानी बनाया जाएगा-इंडोनेशिया

• पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका मिशन (NERLP) के तहत चार राज्यों मिज़ोरम, नगालैंड, त्रिपुरा और जिस राज्य में ग्रामीण परिवारों को सशक्त बनाकर उनकी आजीविका में सुधार किया गया है-सिक्किम

• हाल ही में जिस देश के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने प्रवासी परिवारों को अनुमति देने संबंधित एक नया विनियमन प्रस्तुत किया है-अमेरिका

• श्रीलंका के जिस तेज गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं-लसिथ मलिंगा

• शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने हाल ही में चेक गणराज्य में अपने आखिरी प्रयास में 20.09 मीटर का थ्रो फेंककर जो पदक जीता है-रजत पदक

• भारत की यशस्विनी देसवाल ने रियो डी जेनेरियो में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की जितने मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता-10 मीटर

• हाल ही में जिस लेफ्टिनेंट जनरल ने आर्मी स्टाफ के वाइस चीफ का पदभार ग्रहण किया है-मनोज मुकुंद नारावने

• वैज्ञानिकों ने जिस देश में मानव की लगभग 3.8 मिलियन वर्ष पुरानी खोपड़ी (Skull) की खोज की है-इथियोपिया

• सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर सिर्फ जितनी फीसदी रह गई है-फीसदी

• केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था की गति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के जितने बैंकों का विलय करने की घोषणा की है-10

• फिच सॉल्यूशंस मैक्रो रिसर्च (Fitch Solutions Macro Research) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह देश जो साल 2025 तक कोकिंग कोल का सबसे बड़ा आयातक देश बन जाएगा-भारत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy