Computer Questions in Hindi

Computer Questions

in

Hindi

Computer | History, Parts, Networking, Operating Systems, & Facts |  Britannica

 

 

आप सभी को मालूम होगा के आज कल हर एग्जाम में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न जरूर आते है

 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं ये सवाल दे रहा हूं,

 

इसके लास्ट में मैंने आंसर शीट भी दी है जिस से आप अपने आंसर चेक कर सके

 

 

 

1.मौसम विज्ञान तथा अंतरिक्ष विज्ञान में किस कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है
(a)
मेनफ्रेम कंप्यूटर

(b)माइक्रो कंप्यूटर

(c)अनुरूप कंप्यूटर

(d) सुपर कंप्यूटर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

QUESTIONS OF GENERAL KNOWLEDGE
. LAN से जुडे कंप्यूटर ……….
(a)
तेज चलते हैं
(b)ऑन लाइन हो जाते है
(c)सूचना और/या पेरिफेरल उपकरणों को शेयर करते है
(d) मेल
(e) इनमें से कोई नहीं

 


. कंप्यूटर सिस्टम में सभी इनपुट और आउटपुट डिवाइसों को डिफाइन करने के लिये शब्द का प्रयोग किया जाता है
(a)
मॉनिटर

(b)सॉफ्टवेयर

(c) शेयर्ड रिसोर्सिज

(d) हार्ड्वेयर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

4. कंप्यूटर नेटवर्क में शेयर्ड कॉमन रिसोर्स होने की सबसे ज्यादा संभावना किस प्रकार के रिसोर्स का है
(a)प्रिंटर

(b) स्पीकर

(c) फ्लोपी डिस्क ड्राइव

(d)की बोर्ड

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


5.यदि आप इंटरनेट पर किसी साइट के एड्रेस को लोकेट चाहें तो किस प्रोटोकॉल का प्रयोग करेंगे
(a)APT

(b) CTRL + M

(c) PRS

(d) TCP/IP

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


6. Edu डोमेन का संबंध ……… से है
(a)
नेटवर्क

(b)शैक्षणिक संस्था

(c)ब्यापारिक क्षेत्र

(d)संगठन

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

7.कौनसा हार्डवेयर का आइटम नही है
(a)MP3
फाइल

(b) की बोर्ड

(c) डिस्क ड्राइव

(d)मॉनिटर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


8. सुरक्षा के लिये किसी भी प्रोग्राम या डाटा की प्रतिलिपि बनाकर रखना ……. कहलाता है ?
(a)
बूट

(b) बग

(c)बैकअप

(d) बफर

(e) इनमें से कोई नहीं

 


9. सबसे ज्यादा प्रयुक्त होने वाला इनपुट डिवाइस है
(a)माउस

(b) की बोर्ड

(c) मॉडेम

(d)मॉनिटर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


10. CPU के लिये दूसरा शब्द है
(a)
माइक्रोप्रोसेसर

(b) एक्जीक्यूट

(c) माइक्रो चिप

(d) डीकोड

(e) इनमें से कोई नहीं

 


11. …….. एक सॉफ्टवेयर है जिसके द्वारा वेब पेज और इंटरनेट फाइल को खोजा जाता है
(a)
वेब ब्राउजर

(b)नेटवर्क

(c) सर्च इंजन

(d)सेमी रैंडम

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


12. यदि आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन इंस्टाग्राम लोगो आइकन, लोगो क्लिपआर्ट, Instagram चिह्न, लोगो चिह्न PNG  चित्र और वेक्टर मुफ्त डाउनलोड के लिए

 

को मूव करना चाहते हैं,तो इसे …….. कहते हैं ?
(a)
डबल क्लिकिंग

(b) हाइलाइटिंग

(c) ड्रैगिंग

(d) प्वाइंटिग

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

13.किसी डोक्यूमेंट को ………. करने का अर्थ है इसके मौजूद कंटेंट में परिवर्तन करना
(a)फॉर्मेट

(b) सेव

(c) एडिट

(d) प्रिंट

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


14. कंप्यूटरों के उस विशाल नेटवर्क को क्या कहते हैं,जो सारे विश्व में लाखों लोगों को कनेक्ट कर देता है ?
(a)LAN

(b) वेब

(c)हाइपर टेक्स्ट

(d)इंटरनेट

(e) इनमें से कोई नहीं

 



15. …….. कमांड को कैरी आउट करने का प्रोसेस है ?
(a)
फैचिंग

(b) स्टोरिंग

(c) डीकोडिंग

(d) एक्जीक्यूटिंग

(e) इनमें से कोई नहीं

 


16. os की एक समय में एक से ज्यादा एप्लिकेशनों को रन करने की क्षमता को …….. कहते हैं
(a)मल्टीटास्किंग

(b) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग

(c) मल्टी यूजर कंप्यूटिंग

(d)टाइम शेयरिंग

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


17.कंप्यूटर में सूचना ……….. के रूप में स्टोर होती है ?
(a)
मोडम डाटा

(b) डिजिटल डाटा

(c) एनालॉग डाटा

(d) फाइल डाटा

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 


18.आसानी से समझे जाने वाले इंस्ट्रक्शन्स को ………. कहते हैं ?
(a)
यूजर फ्रैंडली

(b) इनफॉर्मेशन

(c) वर्ड प्रोसेसिंग

(d) आइकन

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

ANSWER :- 1.c 2. c 3.4.a 5.d 6.d b 7.a 8.c 9.b 10.a 11. c12.c 13.c 14.d 15.d 16.a 17.b 18.a

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy