COMPUTER QUESTIONS IN HINDI

आप सभी को मालूम होगा के आज कल हर एग्जाम में कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न जरूर आते है

 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैं ये सवाल दे रहा हूं,

 

इसके लास्ट में मैंने आंसर शीट भी दी है जिस से आप अपने आंसर चेक कर सके और अपनी तैयारी का स्तर जान सके, कहां कमी है और उसे सुधार कर सके

 

 

1.किसी शब्द को हायलाइट करने के लिये आप क्या करेंगे ? आप कर्सर को शब्द के आगे रखते हैं और फिर
(a)
माउस एक बार क्लिक करते हैं

(b) माउस को रोल करके क्लिक करते हैं

 

(c)माउस को इर्दगिर्द रोल करते हैं


(d)
बटन डाउन होल्ड करते हुये माउस ड्रैग करते हैं


(e)
इनमें से कोई नहीं

 

Cursor - Free multimedia icons

 

2.स्क्रीन को होल्ड करने वाला उपकरण कौन सा है
(a)
विडियो

(b) मॉडम

(c) मॉनीटर

(d) डेस्कटॉप

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

3 बिना केबल प्रयुक्त किये नेटवर्क को कनेक्ट करने वाली डिवाइस को क्या कहते हैं ?
(a)
वायरलेस

(b) ओपन सोर्स

(c) सेंट्रलाइज्ड

(d) डिस्ट्रिब्यूटेड

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

4……….. में स्पेसिफिक नियम और शब्द होते हैं,जो एल्गोरिथम के लॉजिकल स्टेप्स ब्यक्त करते हैं
(a)
प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर

(b)सिंटैक्स

(c) लॉजिक चार्ट

(d) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

5 कंप्यूटर में संक्षेप KB का पूरा रूप होता है
(a)key Block

(b) Kilo Byte

(c) Kernel Boot

(d) Kit Byte

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

6. किस प्रकार की मेमोरी को सामान्यत: टेम्परेरी या वोलाटाइल स्टोरेज कहते हैं ?
(a) फलैश मेमोरी

(b) RAM

(c) वर्चुअल मेमोरी

(d) ROM

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

7. फ्लॉपी डिस्क पर डाटा ……. नामक रिंग्स पर रिकॉर्ड किया जाता है
(a)
ट्रैक्स

(b)रिंग्स

(c) सेक्टर्स

(d) राउंड्स

(e) इनमें से कोई नहीं

 

8.………… फार्म करने के लिये पर्सनल कंप्यूटरों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है
(a)
एंटरप्राइज

(b) नेटवर्क

(c) सपरकंप्यूटर

(d) सर्वर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

9. फ्लॉपी डिस्क का उपयोग किसलिये होता है
(a)
सूचना को स्टोर करने

(b)प्रिंटर को कार्यरत करने

(c)कंप्यूटर को अनलॉक करने

(d) कंप्यूटर स्क्रीन को इरेज करने

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

10. ………….. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है,जो डाटा को सूचना में परिवर्तित कर उसे प्रोसेस करता है

(a) केस

(b) स्टायल्स

(c) प्रोसेसर

(d) कंप्यूटर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Computer Questions in Hindi

11.सॉफ्टवेयर का प्राथमिक प्रयोजन डाटा को ………. में परिवर्तित करना है
(a)
वेब साइटों

(b) प्रोग्रामों

(c) सूचना

(d) ऑब्जे्क्ट्स

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

12.  टेलीफोन सिस्टम द्वारा ट्रान्समिशन करने के लिये और पुनः वापसी हेतु डिजिटल कंप्यूटर सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में परिवर्तित करने वाला डिवाइस है
(a)
डिजिटल कैमरा

(b)मॉनीटर

(c) मॉडेम

(d) स्कैनर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

13.यह कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग है जिसे कोई स्पर्स कर सकता है
(a)
इनपुट

(b)डाटा

(c) सॉफ्ट्वेयर

(d) हार्डवेयर

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

14. स्प्रेडशीट में सेल को निम्नानुसार परिभाषित किया जाता है

(a) फाइल और रिकॉर्ड का इंटरसेक्शन

 

(b)टेबल और टुप्लेट का इंटरसेक्शन

 

(c) फाइल और डाटाबेस का इंटरसेक्शन

 

(d) रो और कॉलम का इंटरसेक्शन

 

 

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

15.CPU का पूरा रूप क्या है


(a)Computer Processing Unit

 

(b) Computer protection Unit

 

(c) Central Processing Unit


(d)Central Processing Upload

 

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

16.………….में ऐसी कमाण्ड्स होती है,जिन्हें सेलेक्ट किया जा सकता है
(a)
आइकन

(b) बटन

(c) पॉइन्टर

(d) मेनू

(e) इनमें से कोई नहीं

 

SSC GD GK

 

17……… इनपुट डिवाइस का एक उदाहर्ण है
(a) 
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(b)मॉनीटर

(c) स्पीकर्स

(d) कीबोर्ड  

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

18.वेबसाइट एड्रेस एक यूनिक नाम है,जो वेब पर एक स्पेसिफिक ……. को आइडेंटिफाय करता है
(a)
वेब साइट

(b) प्रोग्रामों

(c) वेब ब्राउसर

(d) लिंक

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

19 प्रयोक्ता प्रोग्राम के एरर को ठीक करते हैं जिसे कहते हैं ?
(a)
वेब साइट

(b) बग

(c) डिबगिंग

(d) ऑब्जे्क्ट्स

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

20.वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों द्वारा किस प्रकार की फाइल क्रिएट की जाती है ?
(a)
स्टोरेज फाइल

(b) डाटाबेस फाइल

(c) डॉक्यूमेंट फाइल

(d) वर्कशीट फाइल

(e) इनमें से कोई नहीं

 

 

ANSWER SHEET:- 

1. D 2. C  3. A 4. D 5.B 6. B  7.C  8. B  9.A 10.C
11.C 12.C 13.D 14.D 15.C 16.D 17.D 18.A 19.C 20.C

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy