Assistant Professor Recruitment

 

MP Assistant Professor Recruitment

असिस्टेंट प्रोफेसर  भर्ती

202223  

Assistant Professor Recruitment 2022 for 2003 posts second phase of interview will be held in these dates - Assistant Professor Recruitment: इन डेट्स में होगा दूसरे चरण का इंटरव्यू, 2003 पदों पर

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)  ने करीब 1700 पदों पर भर्ती निकाली है।

 

लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

 

 

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार

 

अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, हिंदी, भूगोल, इतिहास, गृह विज्ञान, लॉ, गणित, कॉमर्स, डांस, रसायन शास्त्र और बायो केमिस्ट्री सहित

 

कुल 36 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली है। 

 

Assistant Professor Recruitment

 

 

आवेदन की  यह प्रक्रिया   15 फरवरी 2023 से  शुरू हो जाएगी।

 

अंतिम दिनांक (LAST DATE )-  14 मार्च 2023 खी गई है।

 

 

इन पदों पर निकाली भर्ती

कुल वैकेंसी – 1696

वनस्पति विज्ञान – 126 पद
रसायन शास्त्र – 160 पद
अंग्रेजी – 200 पद
भूगोल – 23 पद
हिंदी -116 पद
इतिहास – 77 पद
गणित – 5 पद
दर्शन शास्त्र – 12 पद
पर्यावरण – 31 पद

 

Assistant Professor Recruitment

ये लोग कर सकते है आवेदन

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC)  के नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ पी जी (POST GRADUATE)   किया होना चाहिए।

 

साथ ही यूजीसी नेट/सीएसआईआर की ओर से आयोजित स्लेट/सेट परीक्षा पास होना जरूरी है।

SSC CGL GENERAL AWARENESS

 

आयु सीमा

21 से 40 साल के बीच (आयु 1 जनवरी 2023  ) होनी चाहिए।

 

 

आवेदन और शुल्क (Application and Fee)

इक्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in/ या एमपीपीएससी की वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

 

Assistant Professor Recruitment

सामान्य, ईडब्ल्यूएस (EWS) और अन्य सभी राज्य के उम्मीदवारों के लिए  शुल्क 500 रूपए है।

 

 

MP के  SC / ST और OBCs के लिए आवेदन फॉर्म की फीस 250 रूपए है।

 

 

MPPSC सहायक प्रोफेसर(Assistant Professor) का वेतन 57770 रुपये प्रति माह है।

 

 

परीक्षा से संबंधित नवीनतम जानकारी और प्रक्रिया  को हमारी  वेबसाइट www.gourinstitute.in पर आप देख सकते हैं  ।

 

परीक्षा की तैयारी के लिए आप हमारी साइट www.gourinstitute.in पर विजिट कर सकते हैं

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy