ALL NATIONAL SYMBOLS OF INDIA

NATIONAL SYMBOLS OF INDIA

राजचिह्         SYMBOLS
 

राजचिह्न अशोक के सारनाथ स्थम्भ की अनुकृति है ।

 

राजचिह्न के निचले हिस्से पर चार छोटे जानवर घोड़े और सांड (दृश्यमान) एवं शेर तथा हाथी (अदृश्य ) हैं ।

 

राजचिह्न भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया था ।

 

 

राजचिह्न के नीचे खुदा हुआ सूत्र ‘सत्यमेव जयते’ मुण्डकोपनिषद से लिया गया है।

 

राष्ट्रीय गान NATIONAL ANTHEM

 

राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ पहली बार 27 दिसम्बर 1911 मे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था ।

 

यह भारतीय संविधान द्वारा 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया था ।

 

इसका अंग्रेजी प्रतिपादन टैगोर द्वारा दिया गया है ।

 

इसकी रचना रवीन्द्रनाथ टैगोर ने बंगाली में की थी, राष्ट्रीय गान इसका हिंदी संस्करण है।

 

पूरे गीत मे पाँच पद है । इसका पहला पद राष्ट्रीय गान का पूर्ण संस्करण हैं ।

 

राष्ट्रीय गान के पूर्ण संस्करण की अवधी 52 सेकंड है ।

राष्ट्रीय गीत NATIONAL SONG
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित पुस्तक आनंद मठ से लिया गया है ।
यह पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 सत्र में गाया गया था ।

 

इसका अंग्रेजी प्रतिपादन श्री अरबिंदो द्वारा दिया गया है ।

 

राष्ट्रीय दिग्दर्शिका (कैलेंडर)

NATIONAL CALANDAR

राष्ट्रीय कैलेंडर शक संवत पर आधारित है और इसे 22 मार्च 1957 को अपनाया गया था ।
 

चैत्र इस कैलेंडर का पहला महिना है । सामान्यता: 1 चैत्र 22 मार्च को होता है और लीप वर्ष में 21 मार्च को ।

 

राष्ट्रीय कैलेंडर में भी 365/366 दिन होते है ।

 

चैत्र सामान्य रूप से 30 दिनों का तथा लीप वर्ष 31 दिनों का होता है ।

 

राष्ट्रीय ध्वज NATIONAL FLAG

How to Draw the Indian National Flag - A Step-by-Step Guide with Pictures

 

राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया था ।

 

इसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 2 : 3 है ।

 

ध्वज के मध्य में पहिए का प्रारूप सारनाथ में अशोक के सिंह स्तंभ पर बने चक्र से लिया गया है ।

 

ध्वज के मध्य में स्थित पहिए धर्मचक्र में 24 तीलियां हैं ।

 

 

राष्ट्रीय ध्वज का प्रदर्शन ध्वज संहिता, 2002, द्वारा नियंत्रित है जो 26 जनवरी 2002 को लागू हुआ था ।

 

 

भारत, ध्वज संहिता 2002 के प्रावधानों के अनुसार, 

 

प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम, 1950 तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 और इस विषय पर बने किसी भी अन्य कानून में प्रदान की गई हद को छोड़कर, आम जनता, निजी संगठनों, शैक्षिक संस्थानों आदि के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के प्रदर्शन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा ।

 

अन्य राष्ट्रीय प्रतीक

OTHER NATIONAL SYMBOLS

 

राष्ट्रीय पक्षी मयूर (पावो क्रिस्तातूस) है ।World Nature Conservation Day - शोर से परेशान मोर - कैसे बदल रहे अपनी जगह | Patrika News

 

राष्ट्रीय फल आम (मेग्नीवफेरा इंडिका) है

राष्ट्रीय पुष्प कमल (निलम्बोा नूसीपेरा गेर्टन) है ।भारत का राष्ट्रीय फूल कमल के बारे में रोचक जानकारी

 

राष्ट्रीय पेड़ बरगद (फाइकस बैंगा‍लेंसिस) है ।
राष्ट्रीय पशु बाघ (पेंथरा टाइग्रिस) हैभारत का राष्ट्रीय पशु बाघ पर निबंध Essay on National Animal of India in Hindi
राष्ट्रीय जलीय जीव मीठे पानी की डॉल्फिन (प्लेटिनिस्टा गेंगेटिका) है ।
राष्ट्रीय नदी गंगा है

2 thoughts on “ALL NATIONAL SYMBOLS OF INDIA”

  1. Pingback: INDIAN CULTURE -PAINTINGS - Gour Institute

  2. Pingback: INDIAN TRIBES & THEIR STATES - Gour Institute

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy