CURRENT AFFAIRS AUGUST 2021

CURRENT AFFAIRS

AUGUST 2021

 

 

  • जिस मंत्रालय ने एक ऑनलाइन पोर्टल ‘उत्पादकता एवं सेवाओं को बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण’ (Training for Augmenting Productivity and Services) लॉन्च किया है- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

 

 

  • जिस राज्य सरकार ने 4,127 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र पर धमतरी ज़िले के निवासियों के अधिकारों को मान्यता प्रदान की है-छत्तीसगढ़

 

 

  • जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने वन धन कार्यक्रम के तहत आकांक्षी ज़िलों को प्राथमिकता के साथ अगले पाँच वर्षों में सभी 27 राज्यों में जितने ‘वन धन’ उत्पादक कंपनियाँ स्थापित करने की योजना बनाई है-200

 

 

  • शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक वन संसाधन अधिकारों (Community Forest Resource Rights) को मान्यता देने वाला पहला राज्य जो बन गया है-छत्तीसगढ़

 

 

 

  • जिस राज्य सरकार ने हाल ही में घोषणा की कि उनकी सरकार बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (Biju Swasthya Kalyan Yojan) के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगी-ओडिशा

 

 

  • जिस राज्य सरकार द्वारा 18वीं सदी के स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर ‘संगोली रायन्ना’ की जयंती का आयोजन किया गया-कर्नाटक

Veer Gadariya- ⚔️Krantiveer Sangolli Rayanna Status04⚔️ Indian🇮🇳Freedom  Fighter⚔️ - YouTube

 

  • जिस उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर 2021 तक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NCM) में सभी रिक्त पदों पर व्यक्तियों को नामित करने का निर्देश दिया-दिल्ली उच्च न्यायालय

GS For Railway Group D 2021-2022

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2021 को जितने लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गतिशक्ति पहल (Pradhan Mantri Gatishakti Initiative) की घोषणा की-100 लाख करोड़ रुपये

 

 

  •  प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिस राज्य में निवेशक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाहन स्क्रैपिंग नीति का शुभारंभ किया-गुजरात

 

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जिस राज्य के रायगढ़ में करनाला नागरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है-महाराष्ट्र

 

 

  • विश्व अंग दान दिवस (World Organ Donation Day) जिस दिन मनाया जाता है-13 अगस्त

 

 

  • हाल ही में भारत और जिस देश ने अल-मोहद अल-हिंदी अभ्यास (Al-Mohed Al-Hindi Exercise) नामक अपना पहला नौसेना संयुक्त अभ्यास शुरू किया-सऊदी अरब

TODAY GK IN HINDI FOR COMPETITIVE EXAMS

  • भारत सरकार ने प्रतिवर्ष जिस तारीख को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में आयोजित करने की घोषणा की है-14 अगस्त

 

  • कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने जिस देश पर पूर्ण रूप से कब्ज़ा कर लिया है-अफगानिस्तान

 

 

  • भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में जितने स्थान पर पहुंच गए हैं-दूसरे

 

 

  • भारतीय टीम को वर्ष 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले जिस क्रिकेटर ने 28 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है-उन्मुक्त चंद

उन्मुक्त चंद ने किया संन्यास का ऐलान, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy